सड़क निर्माण में ठेकेदार ने लगाये 45.89 लाख रूपये के फर्जी बिल, एफआईआर दर्ज

Sep 28, 2024 - 17:00
 0  215
सड़क निर्माण में ठेकेदार ने लगाये 45.89 लाख रूपये के फर्जी बिल, एफआईआर दर्ज

 मामला म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण सिवनी का

  सिवनी / म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण सिवनी पीआईयू 1 अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा व्यापक मात्रा में डामर के फर्जी बिल लगाकर, करोड़ो रूपए का शासन से भुगतान प्राप्त कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया गया है। ठेकेदार व इस कृत्य में शामिल अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है। उप पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू जबलपुर ए व्ही सिंह ने उक्तआशय की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक बलजिंदर सिंह नैय्यर प्लाट नंबर 7, शिरके ले आउट राजनगर, कटोल रोड, नागपुर (महाराष्ट्र) द्वारा एक लिखित शिकायत अनावेदक ठेकेदार संजय सिंघी निवासी देवेन्द्र जैन स्कूल रोड 50, वर्धमान रोड, राजनांदगांव, छत्तीसगढ के विरूद्ध दर्ज कराई गई थी। उक्त शिकायत जांच हेतु जबलपुर ईओडब्ल्यू में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक ए.व्ही. सिंह को दी गई थी।

 शिकायत की जांच की गई तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि अनावेदक सड़क निर्माण ठेकेदार संजय सिंधी द्वारा म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, सिवनी में दिनांक 18.11.2016 को इनवाईस नंबर 692058362 राशि 6,54,876 रूपये, दिनांक 22.11.2016 को इनवाईस नंबर 692159194 राशि 6,51,513 रूपये, दिनांक 22.11.2016 को इनवाईस नंबर 692163258 राशि 6,52,522 रूपये, दिनांक 24.11.2016 को इनवाईस नंबर 692209101 राशि 6,52,858 रूपये, दिनांक 26.11.2016 को इनवाईस नंबर 692259654 राशि 6,61,603 रूपये, दिनांक 25.12.2016 को इनवाईस नंबर 691954870 राशि 6,32,085 रूपये, दिनांक 08.12.2016 को इनवाईस नंबर 692024158 राशि 6,83,874 रूपये के जो इनवाईस लगाये गये है, जो कि कुल राशि 45,89,331 रूपये के है, वह इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा जारी नहीं किये गये है।

 उपरोक्त फर्जी बिल मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के पैकेज क्रमांक MP36-UPG-14 एवं MP36-UPG-12 में जिला सिवनी में सड़क निर्माण कार्य में डामर के लगाये गये हैं। इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा मात्र अनावेदक संजय सिंधी को बिल दिनांक 02.02.2016 को इनवाईस नंबर 684837880 का ही जारी किया गया है। इस प्रकार अनावेदक संजय सिंघी द्वारा लगाये गये 07 इनवाईस डामर के फर्जी कूटरचित करके कुल राशि 45,89,331 रूपये के म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, सिवनी में लगाकर भुगतान प्राप्त कर शासन को राशि 45,89,331 रूपये की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। अनावेदक संजय सिंधी सड़क निर्माण ठेकेदार, देवेन्द्र जैन स्कूल रोड 50, वर्धमान रोड, राजनांदगांव, छत्तीसगढ का उक्त कृत्य धारा 420, 467, 468, 471 भा.दं.वि का अपराध प्रथम दृष्टया पाये जाने से संजय सिंघी राजनांदगांव एवं अन्य अधिकारी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।

  ठेकेदार व अधिकारियों पर होगी वैधानिक कार्रवाई

 आर.डी. भारद्वाज पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू जबलपुर का इस संदर्भ में कहना है कि - म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंतर्गत सड़क निर्माण कार्यों में जबलपुर संभाग के अनेक जिलों में विभिन्न सड़क निर्माण में ठेकेदारों द्वारा फर्जी डामर के बिल लगाकर करोड़ों रूपयों का भुगतान शासन से प्राप्त किया गया है। जिसकी शिकायत ईओडब्ल्यू, जबलपुर को प्राप्त हुई है और जांच लगातार जारी है। इस कार्य में जो भी अधिकारी और सड़क ठेकेदार शामिल है, उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

join Our Whatsapp Group

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramesh Thakre journalist Mob:- 9407015100 Email:- [email protected]