किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

Dec 13, 2024 - 18:59
 0  202
किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

 सिवनी / संजय सरोवर परियोजना भीमगढ़ बांध से संचालित आरबीसी टीएलबीसी अपर तिलवारा केनाल से सिंचाई का पानी नहीं मिलने व अन्य मुद्दो को लेकर 13 दिसंबर शुक्रवार को चांदनी चौक केवलारी मे क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रजनीश सिंह के नेतृत्त्व मे धरना प्रदर्शन कर उपस्तिथ नेताओं के सुझाव का ज्ञापन महामाहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन के नाम एसडीएम केवलारी को सौपा गया। धरना-प्रदर्शन के दौरान विधायक ठाकुर रजनीश सिंह ने कहा कि बोनी का सीजन समाप्त हो रहा है और अभी तक अन्नदाता किसानो को पलेवा का पानी नहीं मिला। जल संसाधन विभाग के अधिकारियो ने समय पर केनाल नहरो की सफाई नहीं करवाया जिसके परिणाम स्वरूप आरवीसी केनाल जामुन टोला और मासुरभांवरी मे नहरे टूट- फूट रही है। क्षेत्रीय किसान नेताओं ने अपने क्षेत्र की समस्या मंच के माध्यम से सांझा की ।

 

दिये गये ज्ञापन में मांग की गई है कि बांध के टीएलबीसी - आरबीसी - अपर तिलवारा केनाल के माध्यम से अभी भी अन्नदाता किसानों को पानी नही मिल रहा है | केवलारी विधानसभा क्षेत्र की रबी सीजन की प्रमूख फसल गेहूँ की बोनी अभी तक नही हो पाई है। यदि बोनी नही होगी तो किसानो के सामने आर्थिक संकट पैदा हो जायेगा। विभाग की लापरवाही से समय पर नहरो की साफ सफाई नहीं करायी गयी जिसके कारण बार बार मुख्य नहरे टुट रही है। बोनी का समय निकला जा रहा है अतिशीघ्र केनालो को फुल गेज के साथ चालु किया जाये। संजय सरोवर परियोजना भीमगढ़ बांध की तीनो केनाल की वितरक नहरे व माइनर नहरो का निर्माण 1980 के दशक मे हुआ है। इन चालीस वर्षो मे नहरो मे शील्ट जमा होने से नहरो का नक्शा बिगड़ गया है । जगह जगह नहरे कोलेब्स होने से प्रतिवर्ष टुट फूट रही है,अत: सम्पूर्ण नहरो केनालो का नये मापदंड के साथ सिमेंटीकरण करवाया जाये। युरिया, डीएपी खाद के लिए किसान भाई परेशान होता है,समय पर खाद नही मिलती, क्षेत्र के उपजाऊ रकबे की मांग अनुसार डीएपी युरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये।

विधानसभा चुनाव के समय भाजपा सरकार के नेताओं ने घोषणा पत्र मे कहा था चुनाव के बाद गेंहू 2700 रुपये, धान 3100 रुपए समर्थन मुल पर खरीदी जायेगी। लेकिन एक वर्ष हो गये अभी तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने धान गैंहू की घोषणा अनुसार खरीदी नहीं कर रही है, घोषणा अनुसार खरीदी कि जाये। वर्तमान समय में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा थ्री फेस विद्युत सप्लाई का जो शेड्यूल निश्चित किया गया है उसमें भी कटौती की जा रही है जिससे किसानों को खेतों में सिंचाई व्यवधान हो रहा हैं। वोल्टेज की कमी से अन्नदाता किसान सिंचाई नही कर पा रहे है। सिवनी मंडला राजमार्ग 11 ए जो कि मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अंतर्गत है यह रोड सिवनी से लेकर मंडला सिवनी बॉर्डर थांवर नदी तक पुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण आए दिन दुर्घटनाए हो रही है। अतः सिवनी से लेकर थांवर नदी तक 75 किलोमीटर रोड का निर्माण कार्य नये शिरे से उच्च क्वालिटी के तारकोल निर्धारित मात्रा मिक्सिंग से कराया जाए।

join Our Whatsapp Group

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramesh Thakre journalist Mob:- 9407015100 Email:- [email protected]