मालिक को 2 लाख रुपए का चूना लगाकर फरार हुआ कर्मचारी गिरफ्तार
सिवनी / दिनांक 17/12/2024 को फरियादी डब्बूलाल सनोडिया निवासी गंगानगर सिवनी के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह पेशे से गल्ला व्यापारी हैं। जिसके यहाँ पर उनका कर्मचारी अशोक सनोड़िया निवासी ग्राम माछीवाड़ा काम करता था। व्यावसायिक काम से कर्मचारी अशोक सनोडिया को 02 लाख रुपये का चैक बंधन बैंक के नाम पर दिया था। उक्त कर्मचारी के द्वारा बंधन बैंक में जाकर 02 लाख रुपये निकाला तो गया लेकिन उक्त राशि मालिक को न देकर भाग गया।
रिपोर्ट पर थाना कोतवाली सिवनी में अपराध पंजीबध्द करते हुए आरोपी अशोक पिता गणेश सनोडिया निवासी ग्राम माछीवाड़ा थाना चौरई (छिंदवाड़ा) की तलाश की गई। आरोपी को पकड़ा जाकर पूँछताछ की गई तो उसने बताया कि उधारी चुकानें, जुआ खेलने एवं अपने शौक पूरा करने के लिए उसके द्वारा ऐसा किया गया । पुलिस द्वारा आरोपी कर्मचारी के पास से 148500/- रूपये नगद एवं एक मोटरसाइकिल जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?