महाकाली चल समारोह के दौरान करेंट की चपेट में आने से 03 की मौत 05 घायल
सिवनी / जिले के धूमा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत धूमा में 17 अक्टूबर गुरुवार को महाकाली प्रतिमा विसर्जन के चल समारोह की तैयारी के दौरान करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई तथा 5 लोग घायल हो गए। बताया गया कि महाकाली प्रतिमा के विसर्जन के चल समारोह में शामिल ट्रेक्टर में साज सज्जा के लिए लगाये गए लोहे के पाइप हाई टेंशन लाइन से टकरा गए। जिससे ट्रेक्टर में फैले विधुत प्रवाह की चपेट में आने से 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा 5 लोग घायल हो गए। जिसमें से 2 गंभीर एवं 3 मामूली घायलो को इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया है।
मृतको में नीलेश कुशवाहा पिता राकेश कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी धूमा, रवि विश्वकर्मा पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी टंकी मोहल्ला धूमा, मुकेश यादव पिता मुन्ना यादव उम्र 26 वर्ष निवासी धूमा के नाम शामिल है। वही घायलो में निखिल पिता नेतराम शिवहरे उम्र 20 वर्ष निवासी धूमा, मोनू रजक पिता निरंजन रजक उमर 26 वर्ष निवासी धूमा, अज्जू विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी टंकी मोहल्ला धूमा, सागर पिता संतोष ठाकुर उम्र 16 वर्ष निवासी घोघरी कला, बलराम यादव पिता भीकम यादव 14 वर्ष निवासी घुघरी कला शामिल है।
What's Your Reaction?