लावारिश खड़ी कार में मिला 11 करोड़ कैश व 52 किलो सोना

Dec 20, 2024 - 17:05
 0  523
लावारिश खड़ी कार में मिला 11 करोड़ कैश व 52 किलो सोना

  भोपाल / भोपाल के एक जंगल में लावारिस हालत में खड़ी कार से 11 करोड़ रुपए कैश और लगभग 52 किलो सोना बरामद किया गया है। सोने की कीमत लगभग 41 करोड़ रूपए बताई जा रही है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि कैश और सोने की इतनी बड़ी खेप रखने वाला ‘कुबेर’ कौन है। बताया गया कि गुरुवार - शुक्रवार की दरमियानी देर रात भोपाल से सटे मंडोरा गांव के पास जंगल में एक लावारिस इनोवा गाड़ी की सूचना मिली । रात करीब दो बजे जब पुलिस और आईटी विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो कार में दो बैग मिले। तलाशी लेने पर दोनों बैग में सोना और कैश भरा मिला, सोने का वजन लगभग 52 किलो है। इनकम टैक्स विभाग ने 11 करोड़ रूपए व सोने को जप्त कर लिया है।

 

वाहन ग्वालियर के किसी व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड बताया जा रहा है। पुलिस गाड़ी मालिक का पता लगाने में जुटी है। माना जा रहा है कि रेड से बचाने के लिए सोने को जंगल में छोड़ दिया गया था। सोना अवैध धन से अर्जित बताया जा रहा है। भोपाल में यह बरामदगी ऐसे समय पर हुई है जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमों ने दो दिनों तक भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में छापेमारी की है। मध्यप्रदेश के एक पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह के नजदीकी माने जाने वाले प्रमुख कारोबारी और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इस दौरान दो करोड़ रुपए नगद, जमीनों की खरीदी में व्यापक पैमाने पर निवेश, बैंक लॉकर्स और अनेक दस्तावेज मिले थे। उधर, मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को परिवहन विभाग के एक पूर्व कांस्टेबल के घर छापा मारकर 2.85 करोड़ रुपए की नकदी समेत 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध संपत्ति बरामद की। छापा पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित आवास पर मारा गया जो पॉश अरेरा कॉलोनी में है।

join Our Whatsapp Group

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramesh Thakre journalist Mob:- 9407015100 Email:- [email protected]