सिवनी में 12 विश्वविद्यालयों के युवा खिलाड़ी करेंगे शिरकत
राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 21 दिसंबर से
सिवनी / काॅलेजों के युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने तथा विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि जगाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर 2024- 25 के अनुपालन में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कल 21 दिसंबर से सिवनी में होगा। तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन में मध्य प्रदेश के 12 विश्वविद्यालयों के युवा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। स्थानीय फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस आयोजन में सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन मुख्य अतिथि के रुप में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. इंद्र प्रसाद त्रिपाठी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। बरघाट विधायक कमल मर्सकोले तथा पीजी कॉलेज की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय बाबा पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। 23 दिसंबर को प्रतियोगिता का समापन होगा।
इन विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी होंगे शामिल
स्पोर्ट्स ऑफिसर केसी राउर ने बताया कि प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस सिवनी की मेजबानी में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, राजा छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर , डीएवीवी विश्वविद्यालय इंदौर, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगौन, शहडोल विश्वविद्यालय तथा रीवा विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालय के युवा खिलाड़ी शिरकत करेंगे।
What's Your Reaction?