विधायक दिनेश राय पर हो वैधानिक कार्यवाही, अनुसूचित जाति परिषद प्रतिनिधिमण्डल ने सौंपा ज्ञापन
सिवनी / महामहिम राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष व मुख्य सचिव के नाम अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के द्वारा सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन व उनके समर्थकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारियों/कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु भी मांग की गई है। अनुसूचित जाति वर्ग के द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेखित है कि 4 दिसंबर 2024 को भा.ज.पा. विधायक दिनेश राय मुनमुन व उनके समर्थकों ने पेंच नहर निर्माण, मरम्मत कार्यस्थल पलारी पहुंचकर जल संसाधन विभाग के रिटायर्ड एस.डी.ओ. आर.के. डहेरिया एवं ठेकेदार के कर्मचारी जो काम कर रहे थे उनके साथ गाली-गलौच कर मारपीट की गई, जो न्यायोचित नहीं है।
लखनवाड़ा पुलिस थाना में राजेन्द्र डेहरिया ने दिया आवेदन
पीड़ित राजेन्द्र डेहरिया रिटायर्ड एसडीओ ने लखनवाड़ा पुलिस थाना में, सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन व उनके समर्थको के द्वारा की गई घटना को लेकर उचित कार्यवाही किए जाने के लिए शिकायत की गई है। इस दौरान इंजिनियर संघ के पदाधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। शिकायत में घटना के दौरान हुई मारपीट, अभ्रदता के संबंध में जानकारी देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई।
What's Your Reaction?