अनुप्रिया ने जीता गोल्ड, राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
सिवनी / लोक शिक्षण संस्थान भोपाल एवं शिक्षा विभाग द्वारा जबलपुर में आयोजित 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिवनी जिले की द अल्टीमेट फाइटर्स एकेडमी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी अनुप्रिया कौरव ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से बालिका सीनियर वर्ग में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इस शानदार जीत के साथ ही अनुप्रिया का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो सिवनी जिले के लिए गर्व की बात है।
एकेडमी के संस्थापक, मुख्य प्रशिक्षक एवं निदेशक, अंतर्राष्ट्रीय जज-रेफरी, सेंसेई निकेश पद्माकर ने बताया कि किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग सिवनी में सहायक संचालक के पद पर कार्यरत पवन कौरव की बिटिया अनुप्रिया ने अंडर-19 सीनियर वर्ग के अपने फाइनल मुकाबले में इंदौर की प्रतिद्वंद्वी को अपनी तेज और सटीक पंचों से मात देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। निकेश पद्माकर ने यह भी बताया कि "हमारी संस्था एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो निर्धन बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा के माध्यम से सशक्त करने के मिशन पर कार्यरत है। हम गर्व महसूस करते हैं कि हमारी एकेडमी के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।"
What's Your Reaction?