प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से करेंगे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण

Oct 28, 2024 - 19:07
Oct 28, 2024 - 19:11
 0  74
प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से करेंगे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण

 महामहिम राज्यपाल, प्रभारी मंत्री के आतिथ्य में संपन्न होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

 सिवनी / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मंगलवार 29 अक्टूबर को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल के मुख्यातिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम में प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री करण वर्मा, सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते, सांसद श्रीमती भारती पारधी, विधायक सिवनी दिनोश राय, विधायक बरघाट कमल मर्सकोले, विधायक लखनादौन योगेन्द्र सिंह, विधायक केवलारी रजनीश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिले वासियों की उपस्थिति रहेगी। उल्लेखनीय है कि लगभग 300 करोड़ लागत से 17.98 हेक्टेयर परसिर में शासकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया है। प्राप्त प्रशासनिक स्वीकृति अनुरूप मेडिकल कॉलेज भवन, स्पोर्टस काम्पलेक्स, 304 बेड्स क्षमता के यू.जी. बालिका छात्रावास, 304 बेड्स क्षमता के यूजी. बालक छात्रावास. 119 बेड्स क्षमता वाला सीनियर रेसीडेंस डॉक्टर्स छात्रावास, 92 बेड्स क्षमता का इन्टर्न हॉस्टल, 98 बेड्स क्षमता वाला नर्स हॉस्टल, 12 नग दुकान व 02 नग ए.टी.एम. रूम वाला कामर्सियल सेन्टर, एटोप्सी ब्लॉक, सर्विस ब्लॉक तथा मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के निवास हेतु विभिन्न श्रेणी के आवासगृहों के साथ साथ गेस्ट हाउस का निर्माण भी किया गया है।

 द्वितीय चरण में अस्पताल एवं नर्सिंग कॉलेज के निर्माण हेतु लगभग 25.00 एकड भूमि परिसर में ही सुरक्षित रखी गई है। 304 क्षमता के यू.जी. बालक एवं 304 क्षमता के बालिका छात्रावास में प्रत्येक छात्र के लिये पृथक पृथक कक्ष निर्मित किये गये है। इस सत्र में मेडिकल कॉलेज 100 छात्रों के प्रवेश के साथ महाविद्यालय प्रारंभ किया जा चुका है। भारत से बाहर अन्य देशों से एम.बी.बी.एस. करने वाले छात्रों को इन्टर्न हेतु इस महाविद्यालय में प्रवेश दिया गया है। मेडिकल कॉलेज परिसर, सिवनी का निर्माण जिला मुख्यालय से लगभग 5.00 कि.मी. की दूरी पर हवादार क्षेत्र में किया गया है। सम्पूर्ण परिसर को मनमोहक गार्डन एवं लाईटिंग से सुसज्जित किया गया है। मेडिकल कॉलेज परिसर में पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध कराने के लिये स्थानीय बबरिया तालाब से जल प्रदाय किये जाने की समुचित व्यवस्था की गई है। परिसर में अग्नि दुर्घटना को रोकने के लिये 11 लाख लीटर क्षमता का अंडर ग्राउण्ड वॉटर टेंक का निर्माण किया गया है एवं परिसर के सभी भवनों तक पानी पहुंचाने हेतु पाईप लाईन बिछाई गई है। संपूर्ण मेडिकल कॉलेज परिसर से निकलने वाले सीवेज का शुद्धिकरण किये जाने हेतु 400 किलो लीटर का सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट परिसर में ही स्थापित किया गया है। जिले में मेडिकल कॉलेज के प्रारंभ होने से जिले के आम लोगों को उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी एवं ईलाज हेतु जबलपुर अथवा नागपुर जाने की परेशानियों से बचा जा सकेगा।

join Our Whatsapp Group

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramesh Thakre journalist Mob:- 9407015100 Email:- [email protected]