बघेेल समाज ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
सिवनी / सुधीर कनौजिया एवं सिर्फ हंटर समाचार पत्र के सम्पादक माधव बघेल के बीच हुए विवाद की निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग को लेकर बघेल (बागरी) समाज के द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। दिए गए ज्ञापन में उल्लेखित है कि सुधीर कनौजिया एवं माधव बघेल के बीच हुए विवाद को कुछ लोगों के द्वारा दो समाज के मध्य विवाद का नाम दिया जा रहा है जो कि पूर्णतः गलत है। सुधीर मोटर के मालिक द्वारा माधव बघेल की आल्टो कार के चेचिस में अदला-बदली की गई थी। जिस पर विवाद होने पर सुधीर के भाई भतीजे व अन्य साथियों के द्वारा माधव बघेल के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जिसकी जानकारी मिलते ही आवेश में आकर माधव बघेल के भतीजे, भांजे और भाई के द्वारा सुधीर के साथ मारपीट की गई जिनकी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी कर ली गई किंतु सुधीर के साथियों से ना ही पुछताछ की गई और ना ही गिरफ्तारी हुई है। ज्ञापन में यह भी उल्लेखित है कि सुधीर के द्वारा वाहन के इंजन मॉडल तथा चेचिस में हेराफेरी की गई है जो अपराध की श्रेणी में आता है जिसकी सूक्ष्मता से जांच कर दोषियों के विरूध्द कार्यवाही की जाने की मांग बघेल समाज द्वारा की गई है।
What's Your Reaction?