दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सिवनी / बण्डोल पुलिस थाने में दिनाँक 18.11.2024 को प्रार्थी शिवकुमार पिता सुमतलाल सरयाम उम्र 29 साल निवासी ग्राम पोतलपानी ने रिपोर्ट लेख कराया कि दिनाँक 17.11.2024 को सुबह 08 बजे घर मे ताला लगाकर परिवार सहित खेत में काम करने चला गया था। शाम को वापस आया तो देखा कि घर के दरवाजे खुले थे ताला टूटा हुआ था। टीन की पेटी जिसमे सोने चाँदी के जेवरात रखे थे उसका भी ताला टूटा था और पेटी के अंदर रखे सोने का मंगलसूत्र, व एक जोडी चाँदी की पायल कीमत 14000 रूपये के जेवरात नही मिले जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के विरूध्द अप.क्र.578/24 धारा 331 (3), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही रामकिशोर पिता रघ्घुलाल मर्सकोले उम्र 40 साल निवासी ग्राम पोतलपानी से सख्ती से पुछताछ की गई। जिसने घटना दिनाँक 17/11/2024 को दिन मे शिवकुमार सरयाम के घर का ताला तोडकर घर के अंदर घुसकर सोने चाँदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी रामकिशोर मर्सकोले की निशादेही पर एक सोने का मंगलसूत्र व एक जोडी चाँदी की पायल कुल कीमत 14000 रूपये के जेवरात जप्त कर आरोपी के विरूध्द विधि अनुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया। जहां जेल वारंट बनाये जाने पर जेल में दाखिल कराया गया ।
What's Your Reaction?