प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ 17 सितम्बर को
सिवनी / मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 17 सितंबर को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से जिला चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के परिपालन में जिला चिकित्सालय सिवनी के गेट क्रमांक 2 के समीप प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। इस अवसर पर जिलें के सभी सांसद, विधायकगण अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों की सहभागिता कार्यक्रम में होगी।
What's Your Reaction?