संभागीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सिवनी बना ऑल ओवर चैंपियन

Sep 15, 2024 - 17:54
 0  68
संभागीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सिवनी बना ऑल ओवर चैंपियन

  सिवनी / शालेय संभागीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन कटनी में गत 11 सितंबर से किया गया । जिसमें सिवनी जिले के सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।19 वर्ष बालक में सिवनी जिले की टीम से खेलते हुए बरघाट के संकेत गजभिए, पवित्र गुप्ता, व देवेश बट्टी ने फाइनल तक अपराजित रहते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में बालाघाट को 3-0 से पराजित कर लगातार दूसरे वर्ष विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। वही 17 वर्ष बालक में समर्थ अवधिया, वैभव श्रीवास एवं आदर्श सूर्यवंशी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में जबलपुर को 3-0 से परास्त किया। बालिका 19 वर्ष में प्रथा उपाध्याय एवं नम्रता भलावी ने अपराजेय रहते हुए फाइनल में जबलपुर को पराजित कर विजेता के खिताब पर कब्जा किया। वहीं जूनियर बालिका वर्ग में भी सिवनी को उपविजेता बनने का गौरव हासिल हुआ। ज्ञात हो कि यह सभी खिलाड़ी बरघाट में धारना में पदस्थ पीटीआई संदीप मिश्रा से टेबल टेनिस का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं और प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर जिले के नाम को गोरवान्वित करते हैं।

 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग का करेंगे प्रतिनिधित्व

 विजेता सभी खिलाड़ी दतिया में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे वहीं अपने-अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने के कारण नम्रता भलावी , समर्थ अवधिया, संकेत गजभिए को कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभाने का अवसर प्राप्त होगा। इस उपलब्धि पर उनके विद्यालय के पीटीआई प्रेम श्रीवास्तव एवं सुनील मर्सकोले की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है राज्य स्तर पर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु जिला टेबल टेनिस संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश राय मुनमुन ,जिला शिक्षा अधिकारी एसएस कुमरे, जिला खेल अधिकारी जस्सी थॉमस, मनु धुर्वे, देवेंद्र ठाकुर, मनीष मिश्रा ,कैलाश साहू, राजा गौतम एवं अन्य खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

join Our Whatsapp Group

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramesh Thakre journalist Mob:- 9407015100 Email:- [email protected]