दो स्व-सहायता समूह को 16 लाख से अधिक की वसूली के लिए नोटिस जारी
सिवनी / कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान उपार्जन के लिए अधिकृत किए गये 02 स्व-सहायता समूहों से कुल 16 लाख 54 हजार 641 रूपये की वसूली के लिए कारण बताओ नोटिस संबंधित तहसीलदार द्वारा जारी किया गया है। जिसमें तहसीलदार केवलारी ने आदर्श स्व-सहायता समूह अहरवाड़ा जिन्हें उपार्जन केन्द्र उगली एवं मोहबर्रा के संचालन के लिए अधिकृत किया गया था। उक्त समूह द्वारा क्रय की गई एवं शासन को जमा की गई धान के स्टॉक में अंतर पाए जाने पर 04 लाख 20 हजार 433 रूपये की वसूली का कराण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह तहसीलदार धनौरा द्वारा सरस्वती स्व-सहायता समूह जिन्हें मल्हनवाडा एवं रूमाल उपार्जन केन्द्र के संचालन के लिए अधिकृत किया गया था। जिनसे कुल 12 लाख 34 हजार 208 रूपये की वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है। समय-सीमा में राशि जमा न करने पर संबंधित समूहों की चल-अचल संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही कर राशि वसूल की जाएगी।
What's Your Reaction?