कम दाम में मिलेंगी सभी दवाइयां, जन औषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ

Sep 17, 2024 - 18:59
 0  202
कम दाम में मिलेंगी सभी दवाइयां, जन औषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ

  सिवनी / भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में आज 17 सितम्बर को जन औषधि केन्द्रों का लोकार्पण किया। जिला चिकित्सालय सिवनी में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर सांसद डॉ. भारती पारधी, विधायक दिनेश राय, नगरपालिका अध्यक्ष शफीख खान, प्रदेश युवामोर्चा अध्यक्ष वैभव पवार, जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, सीईओ जिला पंचायत नवजीवन विजय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की सहभागिता रही। जनप्रतिनिधियों ने जिला चिकित्सालय सिवनी के गेट क्रमांक 02 में स्थापित जन औषधि केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया।

   आम नागरिकों को मिलेगा फायदा 

 मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. भारती पारधी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य दोनों ही सरकारें अपनी जनता के विकास की चिंता करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रत्येक जिला चिकित्सालय में जन औषधि केन्द्र की स्थापना होने से आम नागरिकों को सीधा फायदा मिलेगा। इन केन्द्रों के माध्यम से आमजनों को ब्रांडेड दवांइयों से बहुत ही कम कीमत पर गुणवत्ता पूर्ण दवांइयां मिलने से बडी राहत मिलेगी। उन्होंने जिला चिकित्सालय में जन औषधि केन्द्र के प्रारंभ होने से जिले वासियों को बधाई दी।

 जन औषधि केन्द्र में मिले सभी आवश्यक दवाइयां

 कार्यक्रम को संबोधित कर विधायक दिनेश राय ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर प्रत्येक जिला चिकित्सालय में जन औषधि केन्द्र प्रारंभ हो जाने से गरीब तबके के जरूरतमंद व्यक्तियों को रियायती दरों पर दवांइयां उपलब्ध हो सकेगी। जिससे गरीब परिवारजनों को बडी राहत मिल सकेगी। जन औषधि केन्द्रों में सभी आवश्यक दवाइयां अनिवार्य रूप से मिले यह सुनिश्चित किया जाए ताकि मरीजों एवं जरूरतमंदों को दवाइयों के लिए भटकना न पड़े।

join Our Whatsapp Group

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramesh Thakre journalist Mob:- 9407015100 Email:- [email protected]