विजेन्द्र आमाडारे,राजेन्द्र उपाध्याय व राजकिशोर यादव को प्रेस क्लब ने दी श्रृद्धांजलि
सिवनी / नवभारत समाचार पत्र समूह छिंदवाड़ा एडिशन के कार्यकारिणी संपादक स्व. विजेन्द्र आमाडारे को आज बुधवार को प्रेस क्लब ऑफ सिवनी के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा शोक सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रृद्धांजलि दी गई। वर्ष 2002 से पत्रकारिता जगत (नवभारत जिला कार्यालय सिवनी ) में आये वरिष्ठ पत्रकार विजेन्द्र आमाडारे का दिनांक 12 सितम्बर 2024 को रात्रि के समय लगभग 12:30 बजे नागपुर के एक चिकित्सालय में उपचार के दौरान निधन हो गया। सम्पूर्ण जिले में अपनी स्वच्छ पत्रकारिता के लिए पहचाने जाने वाले विजेंद्र आमाडारे को राजनैतिक समाचारों में विशेष महारत हासिल थी। उन्होने निस्वार्थ भाव से पत्रकारिता जगत में सिवनी, छिंदवाड़ा जिले सहित अन्य जिलों में कई नवजवानों को पत्रकारिता जगत में लाकर पत्रकारिता की बारिकियाँ सिखाई।
युवाओं का भविष्य बनाने वाले दिवंगत विजेन्द्र आमाडारे को ईश्वर अपने श्रीचरणों में विशेष स्थान दें और शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना को लेकर पत्रकार साथियों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। साथ ही पत्रकारिता जगत की हस्ती लोकेश उपाध्याय के पिताश्री राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय एवं विकास यादव के पिताजी राजकिशोर यादव का निधन इसी बीते पखवाड़े में हो गया था। उक्त दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भी प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्माओं को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें कि कामना के साथ श्रृद्धांजलि दी गई।
What's Your Reaction?