डांट-फटकार से नाराज पुत्र ने कि पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Sep 27, 2024 - 17:55
 0  298
डांट-फटकार से नाराज पुत्र ने कि पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

  सिवनी / आदेगांव पुलिस को आज शुक्रवार को सिविल अस्पताल लखनादौन से सूचना प्राप्त हुई कि मिशन इनवाती उम्र 60 वर्ष नि. ग्राम चिपकना को मारपीट के दौरान आयी गंभीर चोटो के कारण उपचार हेतु भर्ती कराया गया था, जिसकी मृत्यु हो गई है। सूचना तस्दीक पर प्रार्थीया द्वारा बताया गया कि गत 26 सितम्बर को मिशन इनवाती द्वारा अपने पुत्र विनोद इनवाती को कोई काम ना करने की बात को लेकर डांट-फटकार लगाई थी जिस पर दोनो में विवाद हुआ था। इसी दौरान पुत्र विनोद ने अपने पिता मिशन इनवाती को जान से मारने की धमकी दी थी।

 आरोपी विनोद द्वारा बीति रात्रि लगभग 12:00 बजे जब मिशन इनवाती सोया हुआ था उस पर गैती का बैत (डंडा) से सिर पर मारपीट कर घायल कर दिया । जिसे गम्भीर अवस्था में सिविल अस्पताल लखनादौन लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। प्रार्थीया की रिर्पोट पर अपराध क्रमांक 267/24 धारा 103(1),351(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्व कर, पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपी विनोद इनवाती पिता मिशन इनवाती उम्र 40 साल नि. ग्राम चिपकना जो खेत मे लगी मक्का की फसल में छुपा हुआ था को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाई में थाना प्रभारी उनि. पूजा चौकसे, सउनि. राजेश सक्सेना, सउनि. रजनीकांत दुबे, मप्रआर. 408 सिराजो खान, आर. 620 जयप्रकाश उईके, आर. 516 ज्योतोश्वर, आर. 556 शैलेन्द्र परते की सराहनीय भूमिका रही है।

join Our Whatsapp Group

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramesh Thakre journalist Mob:- 9407015100 Email:- [email protected]