दो माह से लापता व्यक्ति का खेत में मिला नरकंकाल, पुलिस जांच में जुटी

Oct 20, 2024 - 17:51
 0  263
दो माह से लापता व्यक्ति का खेत में मिला नरकंकाल, पुलिस जांच में जुटी

 सिवनी / जिले के छपारा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम भीमगढ़ में मक्का फसल की तुड़ाई कर रहे ग्रामीणों ने खेत में एक नरकंकाल को पड़ा हुआ देखा। जिसकी जानकारी पुलिस चौकी भीमगढ़ में दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और पंचनामा कारवाई की गई। बताया गया कि उक्त नरकंकाल भीमगढ गांव के ही रहने वाले नारायण पुरी गोस्वामी पिता उदयपुरी गोस्वामी 45 वर्ष का है। जिसकी पहचान परिजनों द्वारा कपड़े व वहां मिले दस्तावेज से की गई। परिजनों द्वारा पुलिस को बताया गया कि नारायण रक्षाबंधन के बाद (लगभग दो महीने पहले) अपने घर से किसी को बगैर बताए चला गया था। इसके पहले भी वह घर से बगैर बताए निकल जाया करता था। पुलिस ने फिलहाल मर्ग प्रकरण कायम कर मामले की सुक्ष्मता से जांच कर रही है। इस प्रकरण के संबंध में पुलिस का कहना है कि नारायण ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर लाश खेत में फेंकी गई इसका खुलासा संपूर्ण जांच के बाद ही हो पाएगा।

join Our Whatsapp Group

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramesh Thakre journalist Mob:- 9407015100 Email:- [email protected]