अतिवर्षा के कारण स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए अवकाश घोषित
सिवनी / कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने जिले में लगातार जारी अति वर्षा के मद्देनजर जिले के सभी शासकीय- अशासकीय स्कूल में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए बुधवार 11 सितंबर 2024 के लिए सामान्य अवकाश के आदेश जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए भी अवकाश घोषित किए गए हैं। शिक्षक एवं अन्य पदस्थ कमर्चारी नियत समय पर संस्था में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निवर्हन करेंगे।
What's Your Reaction?