सट्टा खिलाते सात सटोरिये पुलिस गिरफ्त में
सिवनी / कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कर्वे कालोनी में लता कुल्हाडे अपने अन्य साथियों के साथ सट्टा लिखाने एवं खिलवाने का काम कर रही है। सूचना पर थाना प्रभारी सतीश तिवारी द्वारा हमराह स्टाफ के साथ घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही की गई जिसमें मौके से 07 सटोरियों को पकड़ा गया। जिनके पास से 6150/- रूपये, सट्टा पट्टी, डॉट पेन, कार्बन मिला जिसे जप्त कर आरोपियों के विरूद्व धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है। जिन सटोरियों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया उन्मे 01. लता कुल्हाडे पति धनीराम कुल्हाडे निवासी कर्वे कालोनी सिवनी । 02. रामानंदन सनोडिया पिता सुरज सनोडिया निवासी ग्राम परतापुर सिवनी 03. गजानंद पिता गोरेलाल सोनकुवर निवासी नहर वाली रोड सिवनी। 04. अंकित जैन पिता स्व. अनील जैन निवासी तिलक वार्ड सिवनी। 05. जयदीप उर्फ गोलू पिता धनश्याम सनोडिया निवासी ग्राम परतापुर 06. मोहित पिता कैलाश निवासी नगझर राजस्थानी ढाबा के पास सिवनी 07. निलेश पिता हरीशचंद्र गडेवाल निवासी आजाद वार्ड सिवनी शामिल है।
What's Your Reaction?