कंटेनर ट्रक की टक्कर से 20 वर्षीय युवक की मौत
सिवनी / छपारा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दोपहर को फोरलेन मार्ग पर बंजारी घाट के समीप जबलपुर की ओर से आ रहे कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कंटेनर ट्रक चालक व हेल्पर वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। छपारा पुलिस द्वारा दुर्घटना स्थल से ट्रक को पुलिस थाना में खड़ा कर अपनी अभिरक्षा में लेकर मर्ग प्रकरण कायम कर विवेचना में ले लिया है। रविवार दोपहर लगभग 2 बजे घटित सड़क दुर्घटना के संदर्भ में बताया गया कि ग्राम कुहिया(छपारा) निवासी प्रदीप भलावी पिता रामसिंग भलावी 20 वर्ष छपारा से अपने गांव बाइक से जा रहा था। इसी दौरान एन एच 44 फोरलेन मार्ग पर बंजारी माता मंदिर और जित्तू ढाबा के बीच जबलपुर की ओर से आ रहे कंटेनर ट्रक क्रमांक NL-01- N -1548 की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा ले जाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया।
What's Your Reaction?