सहा. आबकारी अधिकारी 3.5 लाख रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Nov 12, 2024 - 21:02
 0  205
सहा. आबकारी अधिकारी 3.5 लाख रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

  सिवनी / लोकायुक्त टीम जबलपुर के द्वारा आज मंगलवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए सहायक आबकारी अधिकारी सिवनी पवन कुमार झारिया को विदेशी मद्य भंडारगार सिवनी में साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे ने बताया कि आवेदक राकेश कुमार साहू पिता स्वर्गीय बसंत लाल साहू खैरा पलारी तिगड्डा (सिवनी) निवासी ने शिकायत की थी कि वह सिवनी के तीन सिंडिकेट ग्रुप के नौ शराब दुकानों का ठेका संचालन करता है। जिसको सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी शैलेष कुमार जैन ने मासिक रिश्वत 5 लाख रुपए की मांग की थी। जिन्होने 3 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत के सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को देने को कहा था। शिकायत के सत्यापन के पश्चात मंगलवार 12 नवम्बर को सहायक जिला आबकारी अधिकारी को विदेशी मद्य भंडारगार सिवनी में साढ़े तीन लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त जबलपुर टीम ने गिरफ्तार किया।

join Our Whatsapp Group

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramesh Thakre journalist Mob:- 9407015100 Email:- [email protected]