आयुष्मान कार्ड योजना से करोड़ो कमा रहे अस्पताल संचालक

Sep 24, 2024 - 23:47
Sep 24, 2024 - 23:55
 0  197
आयुष्मान कार्ड योजना से करोड़ो कमा रहे अस्पताल संचालक

  सिवनी / गरीब लोगो के निशुल्क उपचार के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई आयुष्मान कार्ड योजना अस्पताल संचालको के लिए कमाई का माध्यम बन गई है, जो कार्ड धारक लोगों को गुमराह कर लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। आयुष्मान योजना में ऐसा खेला किया जा रहा है कि गरीबो को तो इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा लेकिन बड़े-बड़े अस्पताल जरूर इससे मालामाल हो रहे हैं। जिसका ज्वलंत प्रमाण जिले के छपारा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत देखने मिला जहां एक बस में आयुष्मान कार्ड धारकों को भरकर जबलपुर के एक अस्पताल में ले जाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने बस व ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

सिर्फ कार्ड धारकों को ले जाने पर मामला आया सामने

जिले के छपारा पुलिस थाना के ग्राम खटकर सागर और लुडंगी में मंगलवार (24 सितम्बर) की सुबह एक बस और कुछ लोग पहुंचे। इन लोगों ने गांव के उन लोगों को बस में बैठाना शुरू किया जिनके पास आयुष्मान कार्ड हैं। शिर्फ आयुष्मान कार्ड धारक को ले जाने की बात कुछ ग्रामीणों को खटकी, शक होने पर उन्होंने देखा कि बस में न तो स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी-कर्मचारी है और न ही ग्राम पंचायत का। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, छपारा पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर ड्राइवर अमजद खान को हिरासत में लिया गया। जिसने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि उसके मालिक ने फोन करके कहा था कि लुड़गी गांव बस लेकर जाना है और वहां से लोगों को लाकर जबलपुर के अस्पताल में छोड़ना है। बताया गया कि कुछ दिन पहले गांव में एक निजी अस्पताल के पर्चे बांटे गए थे जिनमें अस्पताल में फ्री हेल्थ चेकअप की बात की गई थी। लेकिन जब बस वहां पहुंची तो उसमें अस्पताल का भी कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। फिलहाल पुलिस ने बस को थाने में खड़ा करवाकर व चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं शिकायतकर्ता ग्रामीणों का कहना था कि अब देखना यह है कि इस मामले का खुलासा कहां तक होता है और किन-किन लोगों पर कार्रवाई की जाती है।

join Our Whatsapp Group

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramesh Thakre journalist Mob:- 9407015100 Email:- [email protected]