जिला चिकित्सालय में वृध्दजन स्वास्थ्य शिविर 01 अक्टुम्बर को

Sep 25, 2024 - 18:54
Sep 27, 2024 - 05:32
 0  86
जिला चिकित्सालय में वृध्दजन स्वास्थ्य शिविर 01 अक्टुम्बर को

  सिवनी / सिविल सर्जन सह-मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार नावकर के द्वारा बताया गया कि 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के वृध्दजनो के स्वास्थ्य की जाँच कर बीमारियों से पीडित मिलने पर विशेषज्ञों से उनका उपचार करवाने के उदेश्य से इंदीरा गांधी जिला चिकित्सालय सिवनी में आगामी 01 अक्टुम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर में 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के वृध्दजनों के स्वास्थ्य की जॉच और उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा की जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए उन्हे मार्गदर्शन भी दिया जाएगां। 

 स्वास्थ्य शिविर में बीपी, शुगर, मोतियाबिन्द के लिए आँखो का परीक्षण,, हड्डीरोग, मानसिक स्वास्थ्य की जाँच, बधिरता, नाक, कान, गला, खुन की जॉच समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधित जॉच व उपचार किया जाएगा। उक्त स्वास्थ्य शिविर में आने वाले समस्त वृध्दजनो का आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईडी बनाकर आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जायेंगी। डॉ विनोद कुमार नावकर, सिविल सर्जन सह-मुख्य अस्पताल अधीक्षक के साथ ही अन्य चिकित्सकों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य की जाँच करने की अपील की गई है।

join Our Whatsapp Group

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramesh Thakre journalist Mob:- 9407015100 Email:- [email protected]