महिला सुरक्षा हेतु पुलिस का मातृ सुरक्षा अभियान

Oct 2, 2024 - 16:58
 0  184
महिला सुरक्षा हेतु पुलिस का मातृ सुरक्षा अभियान

  सिवनी / पुलिस अधीक्षक सिवनी की विशेष पहल पर जिलें में आगामी नवरात्र, दशहरा एवं इस दौरान होने वाले गरबा कार्यक्रम में महिलाओं की अत्याधिक संख्या में शामिल होने की संभावना एवं इस दौरान आम रास्तों पर सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘‘मातृ सुरक्षा अभियान’’ प्रारंभ किया जा रहा है । जिसमें जिलें में संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं संबंधित थाना प्रभारी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करेगें।

  इस तरह होगी सुरक्षा व्यवस्था 

 1. सिवनी शहरी क्षेत्र को 4 सेक्टर में बाँटा जायेगा, प्रत्येक सेक्टर में एक मोबाईल एवं एक मोटर सायकिल पार्टी सक्रिय रहेगी इस तरह से कुल 04 मोबाईल पार्टी एवं 04 मोटर सायकिल पार्टी गतिशील रहेगी । 2. उक्त सभी पेट्रोलिंग पार्टी हेल्पलाईन नम्बर 7587622616 पर सूचना प्राप्त होने पर कार्य करेगीं । साथ ही देहात क्षेत्र में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारी के मोबाईल नम्बर पर सूचना दी जा सकेगीं । 3. पेट्रोलिंग पार्टी सुनसान एवं अंधेरे क्षेत्र वाले स्थानों पर लगातार भ्रमण करती रहेगीं जिन स्थानों पर रोशनी की पर्याप्त इंतजाम नहीं होते । 4. किसी बालिका एवं महिला को आवश्यक आवागमन का साधन न मिलने अथवा गाड़ी में खराबी इत्यादि परेशानी होने पर उनको सुरक्षित घर तक पहुँचाने अन्यथा सुविधानुसार इंतजाम करने का प्रयास किया जायेगा । 5. महिलाओं एवं बालिकाओं से छेडछाड इत्यादि की घटना न हो इस हेतु तत्परता से सुरक्षा से संबंधित उपाय भी किये जावेगें । 6. ड्रोन कैमरे से भी निगरानी के प्रयास किये जायेगें ।

join Our Whatsapp Group

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramesh Thakre journalist Mob:- 9407015100 Email:- [email protected]