एम्बुलेंस व दो बाइक की भिड़न्त में तीन की मौत,तीन घायल
सिवनी / कोतवाली थाना अंतर्गत नगर के समीप छिंदवाड़ा मार्ग पर बम्होड़ी गांव के पास आज शुक्रवार को दोपहर लगभग 1 बजे घटित सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई एवं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। छिंदवाड़ा की तरफ जा रही एम्बुलेंस व विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक की हुई भिड़ंत में मोटरसाइकिलो में सवार गजेंद्र पिता शिवदयाल बघेल उम्र 25 साल निवासी जमुनिया थाना लखनवाड़ा, बबलू पिता शिवदयाल बघेल निवासी जमुनिया थाना लखनवाड़ा एवं निहाल पिता दीनदयाल यादव उम्र 21 साल निवासी सरेखा केवलारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में घायल पूजा पिता सोहन सनोड़िया 23 वर्ष निवासी कारीराल सिवनी, भावेश पिता सोहन सनोड़िया 21 साल निवाानी कारीरात सिवनी एवं अभिषेक जोगी पिता बब्लू जोगी 18 साल निवासी आवास कालोनी केवलारी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
What's Your Reaction?