पिंडरईकलॉ मे अनाज व्यापारी से दिन दहाडे हुई लूट के शातिर आरोपी गिरफ्तार

Sep 12, 2024 - 20:35
Sep 12, 2024 - 21:15
 0  262
पिंडरईकलॉ मे अनाज व्यापारी से दिन दहाडे हुई लूट के शातिर आरोपी गिरफ्तार

   सिवनी / दिनांक 05/09/2024 को वीरसिंह पिता चैनसिंह गौतम उम्र 55 साल निवासी गोरखपुर थाना बरघाट के द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि 02 अज्ञात मोटर सायकिल चालको द्वारा सूचनाकर्ता को बैंक से रूपये निकालकर बरघाट से गोरखपुर जाते समय रास्ते मे ग्राम पिंडरईकलाॅ के पास मेनरोड पर मोटर सायकिल को लात मारकर गिराकर मेरे सिर मे हथोडी से चोट पहुंचाकर नगदी 2,80,000 रूपयो से भरा बैग लूटकर भाग गये है। रिपोर्ट पर थाना बरघाट मे अपराध क्रमांक 472/24 धारा 309 (6) बीएनएस. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा के द्वारा लगातार मागदर्शन देकर कार्यवाही कराई गई। अनुविभाग स्तर पर टीम गठित कर थाना बरघाट एवं थाना अरी के पुलिस अधिकारियो की टीम ने लगातार मेहनत कर गोपनीय सूत्रो के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई। घटना दिनांक को आरोपी राजा हरदहा निवासी बम्हनी थाना बम्हनी जिला मंडला एवं आरोपी मंजीत सिंह ठाकुर निवासी मुगधरा थाना बम्हनी जिला मंडला का घटना स्थल पर आने की पुष्टि हुई। आरोपियो के संबंध मे विस्तृत जानकारी एकत्र करके उक्त दोनो आरोपीयो को हिरासत में लिया गया। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी राजा हरदाह एवं मंजीतसिंह ठाकुर के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया। जिनकी विधिवत गिरफ्तारी कर विस्तृत विवेचना की जाकर न्यायालय में पेश किया जायेगा।

व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया गया कि आरोपियो के बताये अनुसार गठित टीम द्वारा थाना बम्हनी बंजर जिला मंडला एवं ग्राम पदमी थाना महाराजपुर में दबिश दी जाकर प्रकरण के आरोपियो की निशादेही पर लूट किये गये रूपयो में नगदी 1,35,000 रूपये, घटना मे प्रयुक्त टी.व्ही.एस. रेडान मोटर सायकिल 2 नग एंड्राइड फोन, 1 नग किपेड फोन, 1 नग हथोडी को बरामद किया गया। आरोपीगणो द्वारा शेष राशि नशे एवं जुआ में उड़ा देना बताया गया। घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल की जांच करने पर गाडी मे नम्बर प्लेट एमपी.34 एमएम. 5142 फर्जी पाया गया है। जिसके संबंध मे अग्रिम विवेचना की जा रही है। उक्त मोटर सायकिल थाना कुंडम जिला जबलपुर से चोरी होना पाया गया है जिस पर आरोपीगणो द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर लूट की वारदात घठित करना बताया। आरोपीगणो द्वारा पूछताछ में नशे का शौक पुरा करने के लिये लूट की घटना की वारदात करना बताए तथा माह सितम्बर 2023 मे थाना लालबर्रा जिला बालाघाट क्षेत्र मे एवं माह मई 2024 मे थाना धनौरा जिला सिवनी मे भी लूट की वारदात करना स्वीकार की।

उक्त लूट का खुलासा करने में – अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ललित गठरे के नेतृत्व में निरीक्षक मोहनीश बैस थाना प्रभारी बरघाट, निरीक्षक किशोर वामनकर थाना प्रभारी डूंडासिवनी, उपनिरीक्षक आशीष खोब्रागडे थाना प्रभारी अरी, उपनिरीक्षक फूंदुलाल उइके, उपनिरीक्षक श्रीचंद मरावी, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र उपाध्याय, सउनि. सुबोध मालवीय, सउनि. देवेन्द्र जयसवाल, प्र.आर.486 जिनेन्द्र ठाकुर, प्र.आर. 469 संजय यादव, आर.575 नेपेन्द्र चौधरी, आर.370 उपेन्द्र नागभिरे, आर.249 राजेन्द्र कटरे, आर. अजय बघेल, आर.679 दिनेश, आर.521 हेमत राहंगडाले, आर. 385 लकेश पटले, आर.671 पारस तुरकर, आर.783 केशरीनंदन एडे का विशेष योगदान रहा है।

join Our Whatsapp Group

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramesh Thakre journalist Mob:- 9407015100 Email:- [email protected]