नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाला युवक पंहुचा जेल
सिवनी / लखनादौन पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी युवक को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है। प्रार्थी सुनील ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग लड़की जिसकी उम्र 17 वर्ष 04 माह है को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना लखनादौन में अपराध कमांक 149/2024 धारा 363 भा. द.वि. का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नाबालिग लडकी की तलाश पतासाजी हेतु थाने से एक टीम गठित कर अपहर्ता व अज्ञात संदेही आरोपी की तलाश की जा रही थी। तकनीकी सहायता से अपहर्ता को गोटेगांव जिला नरसिंहपुर से दिनांक 05 दिसम्बर 2024 को दस्तयाब किया गया। बयानों एवं साक्ष्यों के आधार पर अपहरण, दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट का गंभीर आरोप में आरोपी राहुल कुशवाहा पिता नन्दू कुशवाहा उम्र 22 साल निवासी वार्ड नम्बर 12 लखनादौन को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया ।
What's Your Reaction?