37 चोरियों का खुलासा, 9.92 लाख रूपये नगद सहित 21.7 लाख रूपये की सामाग्री जप्त
नकबजनी के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
सिवनी / पुलिस थाना बरघाट, डूंडासिवनी एवं थाना अरी व जिले के अन्य थाना क्षेत्र मे अलग अलग जगहो पर लगातार सुने मकानों में नकबजनी की वारदात घटित कर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रूपये चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा अलग अलग अपराध अज्ञात आरोपी के विरूध्द नकबजनी की धाराओ मे पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना बरघाट, थाना डूंडासिवनी एवं थाना अरी पुलिस की संयुक्त टीम, अज्ञात आरोपियो एवं चोरी गई सम्पत्ति की तलाश पतासाजी हेतु गठित की गई। लगातार तलाश पतासाजी के दौरान संदेह के आधार पर थाना अरी पुलिस द्वारा पूर्व में आरोपी जय बागमारे निवासी गंगेरूआ को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसने अपने साथी कपिल रंगारे एवं दीपक रंगारे के साथ थाना अरी में करीब 5 जगहो पर थाना बरघाट क्षेत्र में करीब 15-20 जगहो पर नकबजनी (चोरी) की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी जय बागमारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया। प्रकरण में धारा 193(9) बीएनएसएस, के अंतर्गत विवेचना जारी रखते हुये चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था।
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत 37 स्थानों पर हूई लाखों रुपए की हुई चोरियों का खुलासा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी डी शर्मा द्वारा बताया गया कि नकबजनी के फरार आरोपी कपिल रंगारे एवं दीपक रंगारे की तलाश पत्तासाजी लगातार पुलिस टीम के द्वारा की गई। अनुसंधान के दौरान आरोपी कपिल रंगारे एवं दीपक रंगारे को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया एवं हिरासत में लेकर मेमोरेंडम कथन लिये गये। जिन्होने अपना शौक पूरा करने एवं पुराने केसों में बरी होने के लिए पैसों की जरूरत के चलते थाना बरघाट क्षेत्र में कुल 20 स्थानो, थाना अरी के 05 स्थानो, थाना डूंडासिवनी के 06 स्थानो, थाना केवलारी चौकी पलारी क्षेत्र के 03 स्थानो पर, थाना कोतवाली में 01 स्थान पर एवं थाना लखनवाडा में 02 स्थानो नकबजनी की घटना कर नगदी संपत्ति एवं सोने चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकर किये। चोरी किये जेवरातों से जुआ खेलकर नगदी रकम प्राप्त करना बताया और उक्त रूपयों से अपने लिये कार, मोटर साइकिल एवं अन्य सामग्री लेना बताया। आरोपियो के मेमोरेंडम कथन के आधार पर चोरो के पास से नगद राशि, मोबाईल फोन, लेपटॉप, मोटरसाइकिल, कार व अन्य सामग्री जप्त कर दोनो आरोपी कपिल रंगारे एवं दीपक रंगारे को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण मे गिरफ्तार शुदा आरोपी कपिल रंगारे पुराना आंदतन चोर है जिसके विरुध्द विभिन्न थानों में कुल 07 चोरी के अपराध पंजीबध्द है।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम 1. कपिल पिता बालकदास रंगारे उम्र 26 साल निवासी खारी थाना बरघाट 2. दीपक पिता जिवेन्द्र रंगारे उम्र 27 साल निवासी गोरखपुर थाना अरी जिला सिवनी मंगलम लेआउट थाना जरीपटका नागपुर।
आपराधिक रिकार्ड आरोपी कपिल रंगारे 01. थाना महाराजपुर में अप.क्र. 191/20 धारा 379,34 ताहि., 02. थाना डूंडासिवनी का अप.क्र. 393/20 धारा 379,411,414 ताहि., 03. थाना कोतवाली बैतूल अप.क्र. 1015/23 धारा 379,201,34 ताहि.. 04. थाना आधारताल जबलपुर अप.क्र. 221/20 धारा 379 तुाहि., 05. थाना वारासिवनी जबलपुर अप.क्र. 75/20 धारा 379 ताहि., 06. थाना कोतवाली सिवनी अप.क्र. 147/20 धारा 379,34 ताहि., 07. थाना लखनादौन अप.क्र. 307/20 धारा 379 ताहि. 08. थाना अरी अप.क्र. 175/19 धारा 467,468,471, 420 ताहि. के पंजीबद्ध है। आपराधिक रिकार्ड आरोपी दीपक रंगारे थाना अरी अप.क्र. 175/19 धारा 467,468,471, 420 ताहि. के पंजीबद्ध है।
जप्त संपत्ति 1. 9,92,000 रूपये नगद 2. एक डस्टर कार क्र. UP 81 AS 3068 कीमती 05 लाख 50 हजार रूपये 3. एक स्विप्ट कार क्र. MH 04 ES 3455 तीन लाख 30 हजार रूपये 4. मोटर सायकिल हंक MH 31 WS 5844 पचास हजार रूपये 5. मोटर सायकिल पल्सर MH 31 DU 6556 एक लाख रूपये 6. मोटर सायकिल सी.बी. जेड कीमती 50 हजार रूपये (पूर्व में आरोपी जय बाघमारे से जप्त) 7. एक नग लेपटॉप, 03 नग मोबाईल फोन कीमती 85 हजार रूपये 8. नकबजनी की घटना मे प्रयुक्त औजार कुल बरामद मशरूका कीमत 21,57000 रूपये।
What's Your Reaction?