पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत हुए द रॉयल एकाॅल स्कूल के विद्यार्थी
सिवनी / द रॉयल एकाॅल स्कूल के छात्र - छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत गत दिवस पुलिस कण्ट्रोल रूम और शासकीय मेडिकल कॉलेज की यात्रा की l छात्रों को एसआई श्रीमती पूजा बिसेन व ए. एस. आई अमन मिश्रा ने शहर की सी सी टीवी मॉनिटरिंग, फिंगरप्रिंट का उपयोग व फॉरेनसिक रूम के बारे में जानकारी दी l छात्रों को डायल 100 से भी अवगत कराया गया l
इसके उपरांत विद्यार्थी शासकीय मेडिकल कॉलेज पहुँचे और विभिन्न विभागों का अवलोकन किया। कॉलेज के डीन डा. परवेज सिद्दीकी सर ने छात्रों से बातचीत की तथा उन्हें मेडिकल क्षेत्र में कैरियर के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि शहर में संचालित द रॉयल एकाॅल स्कूल में महानगरों सी सुविधाएं छात्रों को प्राप्त है। संचालक गणो का उदेश्य सिवनी क्षेत्र से उच्च शिक्षा के लिए बच्चों का महानगरों की ओर पलायन रोकना ही है l
What's Your Reaction?