लिंक पर क्लिक करते ही बैंक खाते से गायब हो गए 5.33 लाख रुपए
सिवनी / अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी शेयर न करने एवं मोबाइल पर आए एसएमएस या वाट्सएप में आई अंजान लिंक पर क्लिक नहीं करने के लिए आरबीआई, बैंक संस्थान, पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रचार माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। फिर भी लोग गलतियां कर ही देते हैं और एक छोटी सी गलती के कारण लाखों रुपए गंवा देते हैं। ऐसा ही एक मामला विकासखंड छपारा के मसूरभांवरी ग्राम निवासी अशोक साहू के साथ विगत 28 सितंबर को हुआ। मोबाईल फोन पर आई अंजान लिंक पर क्लिक करते ही बगैर ओटीपी के एक बार में 500000/- और फिर दुबारा 33000/- कुल 533000 /- रुपए उनके एक बैंक खाते से निकाल लिए गए।
अशोक साहू ने बताया की वह विगत 24 सितंबर को परिवार सहित वैष्णो देवी की यात्रा पर गए हुए थे और 29 सितंबर को वापस अपने ग्राम लौट आए। उनके मोबाइल पर एक लिंक आई थी जिसपर उन्होंने क्लिक किया था । गत 01 अक्टूबर को रुपए की आवश्यकता पड़ने पर वह बैंक शाखा में जाकर खाते से रुपए निकालने के लिए चेक भरकर दिया तो बैंक अधिकारी ने उन्हें बताया की उनके खाते में राशि नही है। तब उन्हें पता चला कि किसी ने फर्जीवाड़ा कर उनके बैंक अकाउंट से 05 लाख 33 हजार रुपये निकाल लिए है। जिसकी शिकायत अशोक साहू के द्वारा छपारा पुलिस थाना में दर्ज कराई गई है।
What's Your Reaction?