एक तरफा प्यार में युवक की हत्या, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
सिवनी / गत 13 सितम्बर को सुबह ग्राम सरंडिया के गौली वाला रास्ते में मोटर सायकल के नीचे नितेश मरावी 20 वर्ष की लाश दबी होने और आसपास खून बहा होने की सूचना प्राप्त होने पर छपारा पुलिस व्दारा मौके पर पहुंचकर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक व्दारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस लखनादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मामले के अज्ञात आरोपी की तलाश कर मामले का निराकरण करने हेतु आदेशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना छपारा पुलिस टीम व्दारा कार्यवाही करते हुए संदेही अपचारी बालक एवं आशीष वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि अपचारी बालक ने प्रेम प्रसंग के चलते, एक तरफा प्यार में नितेश को रास्ते से हटाने के लिये आरोपी आशीष के साथ मिलकर ग्राम सरंडिया में गौली वाला कच्चा रास्ता में नितेश को शराब पिलाकर उसके गले में चाकू घोंपना एवं नितेश के सिर पर मोटर सायकल पटककर उसकी हत्या कर दी। पुलिस द्वारा अपचारी बालक एवं आशीष वर्मा पिता रामा वर्मा उम्र 18 साल निवासी ग्राम ढाना पोस्ट हथनापुर थाना लखनवाडा को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उक्त अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में निरीक्षक सौरभ पटेल, उपनिरी मुकेश डेहरिया, सुक्कूलाल उईके, उपनिरी प्रमोद भारद्वाज (थाना लखनवाडा), सउनि भुजबलसिंह प्रजापति, देवेन्द्र जायसवाल (सायबर सेल सिवनी), प्रआर जयसिंह बघेल, जयेन्द्र बघेल, आरक्षक विनय चौरिया (सायबर सेल सिवनी) रामनरेश कैथवास, गजानंद वर्मा थाना छपारा का सराहनीय योगदान रहा।
What's Your Reaction?