मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत काशी, रामेश्वरम यात्रा के लिए आवेदन आमंत्रित
सिवनी / मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत जिला सिवनी के लिए काशी (वाराणासी) की तीर्थ यात्रा के लिए 279 यात्रियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। यात्रा 08 से 13 जनवरी 2025 तक होगी। इच्छुक यात्री तहसील/ नगरपालिका/ जनपद पंचायत कार्यालय में सम्पर्क कर 29 दिसम्बर 2024 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा के लिए जिले को 200 यात्रियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। यात्रा 16 से 21 जनवरी 2025 तक चलेगी। इच्छुक यात्री तहसील/ नगरपालिका/ जनपद पंचायत कार्यालय में सम्पर्क कर 06 जनवरी 2025 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। यात्रा हेतु आवेदक को आयु संबंधी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी एवं अन्य पहचान पत्र जो फोटो प्रमाणित कर सकें तथा समग्र आईडी आवेदन के साथ अनिवार्य संलग्न करना होगा।
What's Your Reaction?