किराया जमा नही करने पर जनपद द्वारा दुकानें की गई सील
सिवनी / जनपद पंचायत सिवनी अंतर्गत काम्पलेक्स में आबंटित दुकानों में से 4 दुकानदारों, दुकान क्र. 10 श्रीमती भुवनेश्वरी कुल्हाडे, दुकान क्र. 11 अवधेश अवस्थी, दुकान क्र. 14 सतेन्द्र चौरसिया, द्वारा वर्षो से लंबित किराया जमा नहीं किये जाने के कारण एवं दुकान क्र. 15 फिरोज खान द्वारा अवैध कब्जा किये जाने के कारण दुकानों की तालाबंदी की कार्यवाही की गई। तालाबंदी कार्यवाही के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रेखा देशमुख एवं कार्यालयीन कर्मचारी बालमुकुन्द श्रीवास्तव, बीपीओ, डॉ. हिरेन्द्र सनोडिया एपीओ, हीरालाल चंद्रा, पीसीओ, सुरेन्द्र राव पीसीओ करीम खान सहा;ग्रेड'3 एवं अन्य की उपस्थिति रही।
उक्त दुकानदारों को निरंतर कार्यालय द्वारा नोटिस के माध्यम से किराया राशि जमा करने हेतु अवगत कराया जाता रहा है किन्तु उक्त दुकानदारों द्वारा किराये की राशि निर्धारित तिथि 03.10.2024 तक भी जमा नहीं की गई। इस कारण उक्त दुकानों पर तालाबंदी कर दुकानों को सील किया गया है। दुकान सील करते समय यह भी तथ्य सामने आये की काम्पलेक्स में जिन व्यक्तियों को दुकान आवंटित की गई है। उनके द्वारा अन्य को दुकानें किराये पर दिया गया है। उनके विरूद्व भी भविष्य में नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। साथ ही काम्पलेक्स के सभी दुकानदारों को समय पर किराया जमा करने हेतु निर्देशित किया गया ।
What's Your Reaction?