मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु निःशुल्क नेत्र शिविर 21 नवम्बर को
सिवनी / रजवाड़ा लॉन में नेत्र रोगियों का परीक्षण तथा मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 21 नवम्बर गुरुवार को किया जा रहा है। नगर की सेवाभावी संस्थाऐ सक्षम भारत और श्री रामदल समिति के मनीष अग्रवाल व ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि बीते 07 वर्षो से यह निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे लगभग 05 हजार रोगियों का निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जा चुके है।
शीत काल का मौसम ऑपरेशन की दृष्ट्री से हेल्दी सीजन माना जाता है। अतः गुरुवार 21 नवम्बर को अधिक से अधिक नेत्र रोगियों को जिन्हें मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवाना हो वे सुबह 10 बजे लुघरवाड़ा स्थित रजवाड़ा लॉन पहुँचे यहाँ देवाजी नेत्रालय जबलपुर के अनुभवी चिकित्सको द्वारा नेत्र रोगियों का परीक्षण किया जावेगा। जिन मरीजो को मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जाना होगा उन मरीजो को संस्था के विशेष वाहन द्वारा जबलपुर ले जाया जावेगा और अगले दिन ऑपरेशन कर तीसरे दिन उसी विशेष वाहन द्वारा मरीज को सिवनी वापस लाकर छोड़ा जावेगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है, मोतियबिन्द से पीड़ित हर कोई भी मरीज इस शिविर का लाभ उठा सकता है। मरीज को अपने साथ आधार कार्ड की ओरिजनल तथा उसकी एक फ़ोटो कॉपी अपने साथ अनिवार्य रूप से लाना होगा।
What's Your Reaction?