जय मां गढ़कालिका,जय राजा भोज के जयकारो से गुंजायमान हुआ नगर
क्षत्रिय पंवार समाज की युवा महारैली में शामिल हुए हजारों लोग
सिवनी / वर्तमान में देश के सम्मुख उत्पन्न अनेक चुनौतियों को देखते हुए समाज में राष्ट्रीय चेतना उत्पन्न करने हेतु पंवार समाज जिला सिवनी द्वारा गत ६ अक्टूबर को जिला मुख्यालय में युवा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पंवार समाज के हर वर्ग के व्यक्ति ने शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाई। रैली के दौरान जय मां भवानी ,जय श्रीराम, जय मां गढ़कालिका, जय राजा भोज के जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान हो गया। डूंडा सिवनी बरघाट मार्ग स्थित एफसीआई गोदाम से प्रारंभ हुई वाहन रैली गणेश चौक होते हुए ज्यारत से पॉलिटेक्निक ग्राउंड पंहुची, जहां से पैदल रैली प्रारम्भ हुई। जो शहर के विभिन्न मार्ग बाहुबली चौक,सर्किट हाउस,नगर पालिका चौक,नेहरू रोड होते हुए श्री राम मंदिर शुक्रवारी पंहुची।
भगवान श्रीराम के पूजन के बाद गणेश चौक होते हुए पुनः पॉलीटेक्निक ग्राउंड पंहुच कर समाप्त हुई। रैली में लगभग पांच हजार से अधिक की संख्या में समाज के युवा, महिला ,पुरुष शामिल हुए। रैली में शामिल पवारी बाजे, पवार गाथा लोकगीत विशेष आकर्षण रहे। मां भवानी ,कुलदेवी मां गढ़कालिका, जय श्रीराम पंवार सम्राट राजा भोज के जयकारों के साथ रैली का समापन हुआ। पॉलिटेक्निक ग्राउंड में समाज की बच्चियों द्वारा तलवार बाजी व लठबाजी के प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया बाद में आभार प्रदर्शन के साथ ही स्वल्पाहार वितरित किया गया।
What's Your Reaction?