ग्राम पंचायत चिरचिरा में अनैतिक कार्य करने वाला सचिव हुआ निलंबित
सिवनी / मुख्य कार्यपालन पालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी द्वारा ग्राम पंचायत चिरचिरा जनपद पंचायत बरघाट में अनैतिक कार्य करते हुए पाए जाने के कारण ग्राम पंचायत के सचिव सुरेश कुमार बोपचे को निलंबित किया गया है। ज्ञात हो की ग्राम पंचायत चिरचिरा के तत्कालीन सचिव सुरेश कुमार बोपचे द्वारा कार्यालयीन समय में ग्राम पंचायत भवन में महिला के साथ अनैतिक कार्य करते हुए पाए जाने की शिकायत ग्राम वासियों द्वारा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरघाट द्वारा की गई थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी पवार नवजीवन विजय द्वारा प्रकरण की विधिवत जांच कराई गई, जांच में सत्यता पाए जाने पर सुरेश बोपचे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत चिराचिरा में कार्य करने हेतु श्रीमती हेमलता इनवाती को अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है।
What's Your Reaction?