प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18 वी किश्त का अंतरण शनिवार को
सिवनी / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आगामी 05 अक्टूबर शनिवार को महाराष्ट्र राज्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18 वी किश्त का वितरण किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम को जिले, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर पीएम किसान उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन द्वारा कार्यक्रम के परिपालन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय, विकासखंड एवं ग्राम स्तरीय कार्यक्रमों में लाईव प्रसारण की व्यवस्थाओं के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों आमंत्रण, बैठक व्यवस्था सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
What's Your Reaction?