जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या
सिवनी / लखनादौन पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 09 सितम्बर को ग्राम जोगीगुफा के पहाडी के जंगल की झाडीयों में रूपलाल पिता खोवाराम तेकाम उम्र 28 साल ग्राम जोगीगुफा निवासी का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। मृतक के गले में गमछे का फंदा लगा होकर झाडियों में बंधा हुआ था। मृतक की पी०एम० रिपोर्ट में अंदुरनी चोंटों से मृत्यु होना बताया गया। जांच पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 456/2024 धारा 103(1), 238(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में दो टीमों का गठन किया गया ,संदेह के आधार पर मृतक का बडा भाई बिरझन तेकाम उम्र 40 साल निवासी जोगीगुफा को चिन्हित किया गया। जिनके बीच जमीन का विवाद चल रहा था व घटना के पक्ष्चात फरार हो गया था। जिसे नागपुर से गिरफतार कर पूछताछ करने पर भाई से पैतृक जमीन के मनपंसद हिस्से व जमीन खरीदने के पैसे वापस नही देने पर विवाद होने पर पेट व छाती में पत्थरों से मारकर हत्या करना व स्वयं के गमछे से मृतक के गले में बांधकर झाडियों में बांधना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाई में निरीक्षक के.पी. धुर्वे थाना प्रभारी लखनादौन, सउनि. हरिसिंह पटेल, सउनि. गोविंद पटेल, आर. नवनीत पाण्डेय, आरक्षक धनेश्वर यादव आर. राजू धुर्वे, आर होमेश्वर गायकवाड का सराहनीय योगदान रहा ।
What's Your Reaction?