हर किसी के चहेते थे पत्रकार विपिन शर्मा
सिवनी / 'भारत भूमि रत्न गर्भा भूमि है' यहाँ पर अनेक लोग अपने कार्यों के कारण अपनी पहचान बनाते रहे हैं। लेकिन विपिन शर्मा ऐसे विरले लोगों में थे, जिन्होंने अनेक क्षेत्रों में ऐसे कार्य किये जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्हें तो यह भी नहीं पता होता था कि, वे जिनके लिये उपकार कर रहे हैं उसकी सूरत कैसी है, उससे उनके कैसे संबंध है, बस समर्पण भाव से सहयोग करना उनका ध्येय रहा है। जिन्हें हर पार्टी के लोग, हर समाज के लोग, एवं हर वर्ग के लोग स्नेह करते थे, उसका कारण था कि, जब भी किसी पर संकट आता था तो संकट मोचन की तरह सहयोग करने पहुंच जाते थे। कोरोना काल की स्मृति को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, उस समय उनके द्वारा किये गये कार्य आदर्श के रूप में रहे हैं। चाहे जिला प्रशासन से अपनी बात करना हो तथा आम आदमी से, बेझिझक कहने का साहस सिर्फ विपिन शर्मा में था। अगर हम उनके व्यक्तित्व को शब्दों में बांधना चाहें तो शब्द बोने हो जायेंगे। पत्रकार एवं समाजसेवी विपिन शर्मा ने अपना संपूर्ण समय पत्रकारिता और पारिवारिक जिम्मेदारियां के अतिरिक्त समाज सेवा परमार्थ जनकल्याण आदि के क्षेत्र में लगाया। टीम नेकी की दीवार के सबसे प्रमुख सदस्य के रूप में हर कार्यक्रम में उनकी सहभागिता रहती थी। मंदिरों का स्वच्छता अभियान, नदी जलाशय, जल स्रोतों का कायाकल्प करने उनकी शुद्धता, स्वच्छता के अभियान में रक्तदान, साइक्लोन एक पैडल सिवनी के नाम अभियान में व अनेकानेक ऐसी सभी सकारात्मक सामाजिक जनकल्याणकारी गतिविधियों में जिला प्रशासन के साथ मिलकर सदैव अग्रणी पंक्ति में पूरे उत्साह उमंग के साथ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते रहे।
इस संसार से विदा लेना दुखद क्षण
जिले की पत्रकारिता में लंबे समय से निष्पक्ष, निर्भीक पत्रकार के रूप में पहचाने जाने वाले विपिन शर्मा अब हमारे बीच नहीं रहे। आपका इलाज के दौरान गत 19 सितंबर को नागपुर में निधन हो गया। विपिन शर्मा का इस तरह असमय इस संसार से विदा लेना निश्चित रूप से एक दुखद क्षण है। वही पत्रकारिता जगत, सामाजिक संस्थाओं एवं संपूर्ण समाज के लिए एक अपूर्णनीय क्षति है। लेकिन नियति अटल है, जीवन और मृत्यु परमात्मा के हाथ में है। उनका देवलोक गमन शायद ईश्वर ने उनको इतने ही समय के लिए इस नश्वर संसार में भेजा था। पत्रकारिता, राजनैतिक एवं सामाजिक सहित सभी वर्गों के लोगों ने स्व. विपिन शर्मा की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवारजनों को इस दारूण दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।
What's Your Reaction?